Saturday, 27 January 2018

मस्से को हटाने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?



किसी भी प्रकार के तिल या मस्से को प्रशिक्षित प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन के द्वारा निकाला जाना सबसे सुरक्षित व आदर्श तरीका है. मस्से आकार में धीरे धीरे बढते ही रहते हैं इसलिए इन्हें शुरुवात में ही निकलवा देना उचित रहता है. हालांकि मस्से को सर्जरी से निकालने की प्रक्रिया सुनने में कष्टप्रद लगती है किन्तु सर्जरी के दौरान दर्द का कोई एहसास नही होता क्योंकि इसे सुन्न करने के बाद निकाला जाता है और यही मस्से निकालने का सबसे सुरक्षित, स्थायी व तीव्र माध्यम है। इस प्रक्रिया में तिल/मस्सा को त्वचा के अंदर तक छांटा जाता है और फिर टांके लगाकर उस जगह बंद कर दिया जाता है जिसपर एक छोटी सी टेप लगा दी जाती है. इस प्रक्रिया के तुरंत बाद ही मस्से से छुटकारा मिल जाता है और इस तरह मस्सा जड़ से खत्म हो जाता है. ये एक फास्ट प्रोसीजर है अर्थात इसमे हॉस्पिटल में एडमिट रहने की ज़रूरत नही होती और मस्से को निकलवाने के बाद आप उसी दिन घर जा सकते सकते हैं और अपना रोज़मर्रा का सारा काम शुरू कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन
सिप्स अस्पताल, लखनऊ
फोन: 9795 800 800
ईमेल- MyCosmeticSurgery@gmail.com
वेबसाईट- www.MyCosmeticSurgery.in

No comments:

Post a Comment