क्या कॉस्मेटिक सर्जरी से पूरा चेहरा बदला जा सकता है? क्या किसी और की तरह हुबहू दिखना संभव है?
अक्सर लोग ये सवाल लेकर सामने आते हैं, अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें...
प्रीती जिंटा के गालों के डिम्पल उसके चेहरे पर
खूब फबते हैं क्योंकि यह उसके फेशियल फीचर्स की विशेषता हैं, किन्तु यही डिम्पल आप
पर भी उतने ही फबेंगे यह कह पाना मुश्किल है. आप अपनी इच्छा से अपने गालों पर
कॉस्मेटिक सर्जरी कि मदद से डिम्पल बनवा सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपका चेहरा
आपका ही लगेगा, प्रीती जिंटा का नही. किसी भी कॉस्मेटिक सर्जरी का मुख्य उद्देश्य
आपके शरीर के किसी अंग विशेष (जिसे आप इम्प्रूव करना चाहते हैं) को इम्प्रूव करना
है, ना कि उसे किसी दूसरे व्यक्ति की तरह बना देना. अक्सर लोग ऐसा सोचते हैं कि
प्लस्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बाद उनका पूरा चेहरा या शारीरिक
बनावट बदलकर किसी वांछित व्यक्ति विशेष की तरह हो सकती है, और यह सोच लोगों में
मूवीज/टी वी सीरियल्स आदि में गलत तरीके से दर्शाये जाने वाले बदलाव (प्लास्टिक
सर्जरी से चेहरा बदल जाना, या जले हुए चेहरे का बिलकुल नॉर्मल बन जाना, हमशकल बना
देना आदि) के कारण पैदा होती है जो कि पूरी तरह से काल्पनिक बातें हैं जबकि असल
जिंदगी में ऐसा होना संभव नही है. इस वर्ष डाक्टर्स डे पर प्लास्टिक व कॉस्मेटिक
सर्जन्स की ओर यह सन्देश देना है कि प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी अपने शारीरिक
बनावट (चेहरा या शरीर का और कोई अंग) जिसे आप इम्प्रूव या करेक्ट करना चाहते हैं,
उसे आपकी उम्मीदों और संभावित वैज्ञानिक तरीकों के ज़रिये ठीक या इम्प्रूव करते
हैं, ना कि किसी “परफेक्ट” इमेज की नक़ल करके उसके जैसा बनाते हैं. अतः इस भ्रम को
मिटाने और जागरूकता के लिए के लिए इस यह तथ्य अधिक से अधिक लोगों से शेयर करें.
_______________________________________________________________________________
By- Dr. R. K. Mishra, Plastic & Cosmetic Surgeon
SIPS Hospital, 29 Shah Mina Road, Lucknow-226003
Mail at- mycosmeticsurgery@gmail.com
Visit- www.MyCosmeticSurgery.in
Call/Whatsapp- +91 9795800800
Thank you for visiting this blog, please subscribe to stay updated with more of such content. We welcome your inputs and suggestions on mycosmeticsurgery@gmail.com
No comments:
Post a Comment